CG Prime News@दिल्ली.Bihar Assembly Elections 2025: 60.25 percent voting took place in the first phase in Bihar election 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुुरुवार शाम थम गई। पहले फेज में 60.25 फीसदी वोटिंग हुई है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों ने मतदान केंद्र जाकर वोटिंग किया। इस दौरान बिहार के वोटर्स में गजब का उत्साह नजर आया। गुरुवार को 121 सीटों के लिए वोटिंग हुई है। बेगूसराय में सबसे ज्यादा 67.32त्न और शेखपुरा में सबसे कम 52.36त्न वोटिंग हुई। वहीं राजधानी पटना में 55.02% मतदान हुआ। लखीसराय में डिप्टी CM विजय सिन्हा की गाड़ी पर गोबर-चप्पल फेंकी गई।

बिहार में पहले चरण में 60.25% वोटिंग हुई, RJD समर्थकों ने CAPF पर फेंके पत्थर, डिप्टी CM पर गोबर से हमला
18 जिलों में हुई वोटिंग
पहले फेज की वोटिंग खत्म होने के साथ ही 18 जिलों की 121 सीटों पर आज 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। इनमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे।
तेजस्वी, तेज प्रताप की किस्मत ईवीएम में कैद
पहले फेज में 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरे हैं। अतिसंवेदनशील 56 बूथों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग हुई। बिहार में शहरी वोटर में वैसा उत्साह नहीं दिखा। 121 सीटों में से 3 सीट पर सबसे कम वोटिंग देखी जा रहीं है। राजधानी पटना के शहरी क्षेत्र कुम्हरार में 39.52 फीसदी, दीघा में 39.10 फीसदी और बांकीपुर में 40 फीसदी मतदान हुआ।
वैशाली में CAPF जवानों पर राजद समर्थकों ने फेंके पत्थर
वैशाली में राजद प्रत्याशी के भड़काने पर लोगों ने CAPF जवानों पर पत्थर फेंके। दरअसल, आरजेडी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुटे हुए थे, जवानों ने उन्हें हटाया तो हंगामा हो गया। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई है।
पथराव को लेकर महनार SDPO प्रवीण कुमार ने बताया, RJD उम्मीदवार रविन्द्र कुमार सिंह ने वीडियो जारी कर समर्थकों को बताया कि उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा प्रशासन के सहयोग से लोगों को पिटवाया जा रहा है। जिससे भीड़ में गुस्सा था। वहीं जंदाहा थाना क्षेत्र की बूथ संख्या 53 में CAPF फोर्स जब गई, तभी वहां पर मौजूद प्रत्याशी ने भीड़ को उकसाया और CAPF पर पथराव किया गया है। सभी CAPF फोर्स सुरक्षित हैं। घटना का वीडियो मिला है। उस वीडियो के आधार पर हमलोग प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।
सम्राट बोले- पहले फेज की 121 सीटों में से 100 जीत रहे
सम्राट चौधरी ने कहा, ‘121 सीट में से लगभग 100 सीट के आसपास एनडीए जीत रही है। 2010 के रिजल्ट को हम ब्रेक करेंगे। महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी भी चुनाव हार रहे हैं। लालू परिवार का कोई भी व्यक्ति इस चुनाव जीत कर नहीं आएगा।’