Thursday, December 4, 2025
Home » Blog » दुर्ग जिले में म्यूल अकाउंट धारक 6 युवक गिरफ्तार, अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर कमा रहे थे लाखों

दुर्ग जिले में म्यूल अकाउंट धारक 6 युवक गिरफ्तार, अलग-अलग बैंकों में खाता खुलवाकर कमा रहे थे लाखों

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में म्यूल अकाउंट (mule account ) के जरिए सायबर फ्रॉड के अवैध लेन-देन के खिलाफ मुहिम चलाने के क्रम में पुलिस ने 6 म्यूल अकाउंट धारकों को गिरफ्तार किया है। रविवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एन्टी क्राइम, सायबर यूनिट दुर्ग, थाना सुपेला, मोहननगर और भिलाई नगर पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अकाउंट खुलवाकर दे दिया किराए पर

पुलिस को म्यूल अकाउंट के संबंध में जानकारी मिली। जिसके बाद उत्कर्ष बैंक के अकाउंट धारक प्रशांत विश्वकर्मा और मोन्टू कुमार से पूछताछ किया गया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अकाउंट खुलवाकर पैसे लेकर किराए पर अन्य व्यक्तियों को संचालित करने के लिए दिया है। दोनो अकाउंट को चेक करने पर उसमें साइबर फ्रॉड की रकम 29,036 रुपए का लेन-देन पाया गया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई थाना सुपेला से की जा रही है।

साइबर फ्रॉड का पैसा था जमा

जांच में एक अन्य म्यूल अकाउंट के संबंध में जानकारी मिली। गुजरात एवं महाराष्ट्र के व्यक्तियों से साइबर फ्रॉड कर कुल रकम 50,000 रुपए का लेन-देन पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में हुआ है। इस अकाउंट के धारक रफीक खान से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसने अपने नाम से अकाउंट खुलवाकर पैसे लेकर किराए पर अन्य किसी को उपयोग के लिए दिया है। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई थाना मोहन नगर से की जा रही है।

3 लाख रुपए का हुआ था लेन देन

पुलिस को जांच में दो अन्य म्यूल अकाउंट के संबंध में जानकारी मिली। दिगर राज्यों के व्यक्तियों से साइबर फ्रॉड कर 3,00000 रुपए का लेन-देन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट में हुआ है। इस अकाउंट के धारक समीर वर्मा और विपीन शुक्ला से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उसने अपने नाम से अकाउंट खुलवाकर पैसे लेकर किराए पर अन्य व्यक्ति मोहम्मद कलाम को उपयोग के लिये दिया है। मोहम्मद कलाम के द्वारा भी इस खाते को पैसे लेकर अन्य किसी व्यक्ति को उपयोग करने के लिए देना बताया। इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई थाना भिलाई नगर से की जा रही है। इस पूरी कार्रवाई में एसीसीयू, थाना सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर की भूमिका रही है।

पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. प्रशांत विश्वकर्मा
2. मोन्टू कुमार
3. रफीक खांन
4. समीर वर्मा
5. विपीन शुक्ला़
6. मोहम्मद कलाम

You may also like