भिलाई में इंटर स्टेट गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, ओडिशा और दुर्ग जिले के 5 तस्कर गिरफ्तार

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में अंतरराज्यीय गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मंगलवार को पुलिस ने ओडि़शा से गांजा लेकर आए तीन तस्कर सहित दो स्थानीय तस्करों को पकडऩे में बड़ी सफलता हासिल की है। भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 5 तस्कर ओडि़शा से ट्रेन के माध्यम से बैग मे गांजा लाकर भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में खपाते थे।

7 किलो से ज्यादा गांजा जब्त

भिलाई नगर थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 7 अलग-अलग पैकट में मादक पदार्थ 7.055 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। वहीं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, बिक्री की रकम 2400 और घटना में प्रयुक्त कार, 6 मोबाइल फोन सहित 135000 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।

मुखबिर से मिली सूचना

पुलिस ने बताया कि 21 अप्रैल को सूत्रों से पता चला कि हॉस्पिटल सेक्टर निवासी सोनू ठाकुर अपने साथियों के साथ एक सफेद रंग के मारुति 800 कार मे नशीला पदार्थ(गांजा) की खरीदी बिक्री करने के लिए महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 के पीछे रेलवे स्टेशन रोड सीनू डेली नीड्स के पास बैठा था। जिसकी सूचना पर टीम घेराबंदी कर एक सफेद रंग की कार में बैठे सोनु ठाकुर, सोम चंदेल, दिलीप कुमार भोई, प्रेमराजकुमुरा, कोडरधर पात्रो को पकड़ा।

ट्रेन से लाते थे गांजा

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कोदड़धर पात्रा अपने साथी प्रेमराज कुमुरा और दिलीपचंद भोई के साथ मिलकर गांजा को अलग-अलग थैले में रखकर ट्रेन से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन आता था। जिसे लेने के लिए सोनु ठाकुर और सोम चंदेल कार से उतई लेकर जाते थे। जिसके बाद उतई एवं भिलाई में विक्रय कर देते थे।

खरीदी-बिक्री का कर रहे थे हिसाब

सभी आरोपी ओडि़शा से लाये गये गांजा कार में रखकर रेलवे स्टेशन भिलाई नगर के पास कार में बैठकर खरीदी बिक्री का हिसाब किताब करने के लिए एकत्रित होते थे। पुलिस ने कार के अंदर से सफेद रंग की बोरी से 7 पैकेट में रखे 7.55 किलो गांजा मादक पदार्थ जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस 161/2025 धारा 20(ख), 27(क ) एनडीपीएस. एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है।

यह रहे कार्रवाई में शामिल

उक्त कार्रवाई में सउनि. राजेशमणी सिंह प्र.आर. प्रेम कुमार सिंह, रोशन सिंह आर. गजेन्द्र साहू, हेमेन्द्र कुर्रे, इसरार अहमद, तोषण चन्द्राकर, मनोज महोबे की सराहनीय भूमिका रही।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. सोनु ठाकुर, उम्र 34 साल, निवासी-सेक्टर 09 हास्पिटल सेक्टर सड़क 10 भिलाई
2. सोम चंदेल, उम्र 28 साल, निवासी- मिलपारा उतई
3. दिलीप चंद भोई, उम्र 28 साल, निवासी- मानीकेरा ओडि़शा
4. प्रेमराज कुमुरा, उम्र 36 साल, निवासी- डोमकार्लाकुंटा ओडि़शा
5. कोदड़धर पात्रा, उम्र 29 साल, निवासी- मानीकेरा ओडि़शा