सहायक यंत्री के खाते से कटे 5 लाख रुपए, बिना किसी लेन-देन के

cg prime news

अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

CG Primr News.भिलाई. CSPDCL के सहायक यंत्री अनिल मैथ्यू के बैंक खाते से 5 लाख 29 हजार रुपए की राशि बिना किसी लेन-देन के कट गई। यह घटना तब सामने आई जब 5 जनवरी को अनिल के मोबाइल पर एक ओटीपी (OTP) का मैसेज आया, जिसे उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। थोड़ी देर बाद उनके खाते से इतनी बड़ी राशि किसी अन्य खाते में ट्रांसफर हो गई।

यह भी पढ़ेः रेस्टोरेंट रिव्यू के झांसे में आई छात्रा, ठग ने खाते से 29 लाख रुपए निकाले

घटना की जानकारी मिलने पर अनिल तुरंत बैंक कस्टमर केयर से संपर्क किया और फिर आईसीआईसीआई बैंक, नेहरू नगर पहुंचे। वहां पता चला कि यह ट्रांजेक्शन इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से हुआ था। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन शिकायत की और चौकी पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया।

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और आरोपी को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।