केदारनाथ जा रहे छत्तीसगढ़ के यात्रियों की गाड़ी पर गिरा चट्टान, भिलाई के युवक और ड्राइवर की मौत, 4 लोग घायल

CG Prime News@भिलाई. केदारनाथ यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी हादसे की शिकार हो गई। शुक्रवार देर शाम हुए इस हादसे में दुर्ग जिले के भिलाई निवासी शैलेश कुमार यादव की मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

दरअसल रुद्रप्रयाग जिले के काकड़ागाड़ के पास अचानक पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर गिरने से यात्रियों से भरी मैक्स वाहन चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भिलाई के शैलेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में छत्तीसगढ़ के चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना गौरीकुंड हाईवे पर रुद्रप्रयाग शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर काकड़ागाड़ क्षेत्र में हुई। मैक्स वाहन (संख्या यूके 13टी 1234) में कुल छह लोग सवार थे। अचानक पहाड़ी से भारी बोल्डर गिरने से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। टीम ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर अगस्त्यमुनि स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

डीडीएमओ नंदन सिंह रजवार ने बताया कि दुर्घटना में 38 वर्षीय चालक राजेश रावत पुत्र राय सिंह रावत, निवासी नाग पनियाला, लंबगांव, नई टिहरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 24 वर्षीय शैलेश कुमार यादव, निवासी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

घायलों में 24 वर्षीय लक्ष्मण सिंह, 24 वर्षीय ओंकार सिंह राजपूत, 19 वर्षीय दीपेश यादव और चित्रांश साहू शामिल हैं, ये सभी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।