भिलाई में हेरोईन बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, पंजाब से दुर्ग तक फैलाया था नशे का कारोबार

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four members of a heroin gang arrested in Bhilai नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को चिट्टा बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस गिरोह के 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संगठित होकर नशे की बिक्री और सेवन करते थे।

पुराने मामले में गिरफ्तार आरोपियों से मिला क्लू

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूर्व में विवेचनाक्रम में एक मामले में गिरफतार सभी आरोपीगण एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरीदी बिक्री करते थे। वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। यह अवैध कारोबार पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक फैला था।

जिन लोगों का पतासाजी कर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए थाना मोहन नगर के अपराध में संलिप्त संदेहियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में रविवार को 4 आरोपियों को भिलाई क्षेत्र से गिरफतार किया गया है। मामले में गिरफतार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गगन कुमार दिवाकर जामुल
2. राहुल रामटेके कैम्प 01 छावनी
3. राजवीर सिंह उर्फ यश खुर्सीपार
4. भुपेन्द्र सिंह खुर्सीपार