CG Prime News@दुर्ग. Four accused of illegal liquor smuggling arrested in Durg with pistol and country-made pistol दुर्ग पुलिस को ऑपरेशन विश्वास के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पिस्टल, देशी कट्टा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 6 जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू भी बरामद किया है। पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से पुलिस ने शराब बिक्री के 3,920 रुपए कैश भी बरामद किए हैं।
रेड कार्रवाई में धरे गए आरोपी
शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पद्मनाभपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कसारीडीह वार्ड-44 में पवन कुमार कुर्रे अपने भाई, भांजे और एक साथी के साथ मिलकर अवैध शराब बेच रहा है। सूचना मिलते ही दुर्ग अनुविभाग की एक विशेष टीम गठित की गई और तत्काल रेड की कार्रवाई की गई।
पुलिस ने पवन कुर्रे के मकान की घेराबंदी कर तलाशी ली। इस दौरान घर से 93 पौवा देशी मसाला शराब बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर पवन ने अपने भाई विनोद कुर्रे, भांजे कृष्ण कुमार जोशी और साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के साथ मिलकर अवैध शराब बेचने की बात कबूल की।
जिंदा कारतूस और पिस्टल से मिला घर से
पुलिस को चेकिंग के दौरान पवन कुर्रे की अलमारी से एक पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस, साथ ही एक धारदार चाकू मिला। उसके भाई विनोद कुर्रे के कब्जे से तीन जिंदा कारतूस और एक मैगजीन बरामद हुई। गिरोह के साथी सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। वहीं, भांजे कृष्ण कुमार जोशी के पास से 48 पौवा देशी मसाला शराब जब्त की गई।
पूर्व में जेल जा चुके हैं आरोपी
मुख्य आरोपी पवन कुर्रे और कृष्ण कुमार जोशी का हत्या के मामलों में पूर्व में जेल जाना इस गिरोह की आपराधिक पृष्ठभूमि को दर्शाता है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह शराब और हथियारों के दम पर इलाके में दहशत फैलाकर अपना अवैध कारोबार चला रहा था। पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 और 27 आम्र्स एक्ट, 112(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1. पवन कुर्रे, साकिन कसारीडीह दुर्ग
2. कृष्ण कुमार जोशी, साकिन कसारीडीह दुर्ग
3. सूर्यदेव कोठारी उर्फ गोपा, साकिन पोटिया दुर्ग
4. विनोद कुर्रे, साकिन कसारीडीह दुर्ग




