चुनाव से पहले पकड़ाई 361 पेटी शराब, खेत में मिला शराब का जखीरा

पंचायत चुनाव में खपाने की आशंका

CG Prime News@दुर्ग. जेवरा सिरसा चौकी पुलिस (jevra police) ने ग्राम डांडेसरा के खेत में छापेमारी की और 361 पेटी अवैध शराब बरामद की, जो प्लास्टिक की बोतलों में पैक की गई थी। हैरानी की बात यह है कि इन बोतलों पर किसी भी तरह की पैकेजिंग जानकारी नहीं दी गई थी, जिससे यह साफ हो गया कि यह शराब अवैध रूप से वितरित की जा रही थी।

एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि में पुलिस को एक बड़ी सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने जेवरा सिरसा चौकी के तहत ग्राम डांडेसरा के खेत में छापेमारी की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपी विजय निषाद और धनराज निषाद को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया। इस शराब की बरामदगी ने स्थानीय पुलिस को चौकस कर दिया है क्योंकि पंचायत चुनाव नजदीक हैं, और ऐसी घटनाएं चुनाव के दौरान शराब के वितरण की आशंका को जन्म देती हैं। पुलिस ने अब तक यह पता नहीं लगाया है कि यह शराब कहां से आई थी और इसकी डिलीवरी का मकसद क्या था।

सुपेला क्षेत्र से लाई गई थी शराब

पुलिस ने इस मामले में एक गहरी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता चल सके कि शराब की खेप को किसने और कहां से भेजा। साथ ही, चुनावी माहौल में शराब की तस्करी को लेकर और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं। यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी मचाने वाली है, बल्कि यह चुनावी प्रक्रिया में अवैध रूप से शराब के इस्तेमाल के मामलों को भी उजागर करती है। पुलिस का मानना है कि यह शराब चुनाव के दौरान वोटों को प्रभावित करने के लिए भेजी गई हो सकती है।पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और फरार आरोपी की तलाश के लिए लगातार दबिश दे रही है। साथ ही, मामले की जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस नेटवर्क के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।