Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » धमतरी रोड में भीषण सड़क हादसा: भिलाई के राइडर्स भिड़े बाइक सवार दंपती से, 3 की मौत, 4 घायल

धमतरी रोड में भीषण सड़क हादसा: भिलाई के राइडर्स भिड़े बाइक सवार दंपती से, 3 की मौत, 4 घायल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@बालोद. Road accident in Balod छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में शुक्रवार को ओवर स्पीड बाइकर्स की एक बाइक सवार दंपती से आमने-सामने टक्कर हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। घटना धमतरी रोड की है। हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में भिलाई पावर हाउस निवासी बाइकर्स हासिर सैय्यद (25) और आनंद कुमार (27) की मौके पर ही मौत हो गई।

cg prime news

धमतरी रोड में भीषण सड़क हादसा: भिलाई के राइडर्स भिड़े बाइक सवार दंपती से, 3 की मौत, 4 घायल

बाइक राइडर्स जा रहे थे केशकाल

मिली जानकारी के अनुसार सांकरा गांव के पास शुक्रवार सुबह राइडर्स की बाइक और दंपती की बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसके बाद पीछे से आ रही बाइक भी अनकंट्रोल होकर टकरा गई। हादसे में 2 राइडर और एक मासूम की जान चली गई। भिलाई से राइडर्स 3 बाइक पर 6 लोग सवार होकर केशकाल के लिए निकले थे। वहीं बरही निवासी अक्षय कुमार यादव (27), पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) और डेढ़ साल की बेटी दीक्षा के साथ नसबंदी ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल बालोद के लिए निकले थे।

ऐसे हुआ हादसा

घायल रोहन परिजात ने बताया कि वे अपने साथियों के साथ भिलाई से केशकाल घूमने जा रहे थे। शुक्रवार सुबह 7 बजे यात्रा शुरू हुई थी। वह दूसरी बाइक पर पीछे बैठे थे, जबकि हासिर सैय्यद और आनंद कुमार आगे की बाइक पर सवार थे। सैय्यद की बाइक की टक्कर होने के बाद वह और जे जतिन अनकंट्रोल होकर गिर गए, जिससे वे घायल हो गए। फिलहाल, शवों को जिला अस्पताल की मच्र्युरी में रखा गया है।

ये लोग हुए घायल

घायलों में भिलाई सेक्टर-2 निवासी जतिन, सेक्टर-8 निवासी रोहन पारिजात, अक्षय कुमार यादव (27) और पत्नी खिलेश्वरी यादव (25) शामिल हैं। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बाइकर्स तेज रफ्तार में राइडिंग कर रहे थे। लापरवाही से बाइक चलाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है।

You may also like