सूने मकान में सेंधमारी, 2 किशोर और 1 महिला गिरफ्तार

सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 किशोर और 1 महिला गिरफ्तार

टिकरापारा पुलिस और एण्टी क्राइम यूनिट की संयुक्त कार्रवाई, चोरी के जेवरात बरामद

CG Prime News@रायपुर। थाना टिकरापारा क्षेत्र के रावतपुरा कॉलोनी फेस-02 में एक सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी (stealing) करने वाले दो विधि संघर्षरत बालकों और एक महिला को पुलिस (police) ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से सोने और चांदी के आभूषण सहित कुल 1.80  लाख रुपए का सामान बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ेः केशकालघाट में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 7 महीने की गर्भवती महिला सहित 3 की मौत

चोरी की वारदात और जांच का विवरण

प्रार्थी अमर नन्हेट ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 14 दिसंबर 2024 को अपने ससुराल तिरोडा (महाराष्ट्र) गया था। 18 दिसंबर 2024 को लौटने पर उसने देखा कि उसके मकान का ताला टूटा हुआ था और अलमारी से सोने-चांदी के जेवर, चांदी की कटोरी, चम्मच, सिक्के और नकदी चोरी हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 983/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन, एण्टी क्राइम यूनिट और थाना टिकरापारा की टीम ने जांच शुरू की।सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध लड़के की पहचान हुई, जो पहले भी चोरी और लूट के मामलों में निरूद्ध रह चुका था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपनी मां अहिल्या बाई मानिकपुरी (45 वर्ष) और एक अन्य किशोर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया।

यह भी पढ़ेः महिला निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पेट्रोल पंप संचालक से मांगा था पैसे, ACB के छापे से हड़कंप

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल, एण्टी क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, सउनि मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्रधआन आरक्षक गुरुदयाल सिंह, आरक्षक भूपेंद्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रशांत शुक्ला और हरजीत सिंह सहित कई पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस नशे और चोरी जैसे अपराधों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे मामलों में सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

गिरफ्तारी और बरामदगी

आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गए 4 तोला सोना और 50 तोला चांदी बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए आंकी गई। पुलिस ने अहिल्या बाई मानिकपुरी (45 वर्ष), निवासी नई बस्ती, मोती नगर, टिकरापारा, विधि संघर्षरत 2 किशोर को गिरफ्तार किया है, जो पहले भी चोरी और लूट के मामलों में निरूद्ध रह चुके हैं।