दुर्ग शहर के बड़े सर्राफा व्यापारी को ब्लैकमेल कर वसूले 2 करोड़, पति-पत्नी गिरफ्तार

वैशाली नगर पुलिस ने किया खुलासा, लेकिन प्रार्थी सराफा व्यावसायी का नाम बताने से कतराती रही

दुर्ग. वैशाली नगर थाना पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों की ब्लैकमेलिंग करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों ने पीड़ित को बदनाम करने की धमकी देकर करीब 2 करोड़ रुपये वसूले थे। हालांकि इस महिला के खिलाफ जिस सर्राफा व्यापारी ने शिकायत की है पुलिस उसका नाम बताने से कतराती रही, आखिर इसका वजह क्या है? यह समझे लीजिए कि पुलिस के विवेचना का पार्ट है। (Husband and wife arrested for blackmailing and extorting Rs 2 crore)

Cgprimenews

ASP पद्मश्री तंवर ने बताया कि 13 जून 2025 को पीड़ित शहर का बड़ा और नामी ज्वेलरी संचालक थाना पहुंचा और उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई कि निलीमा यादव उर्फ निलम लहरे और उसके पति आनंद ने षड्यंत्रपूर्वक उसका अश्लील वीडियो बनाकर परिवार और परिचितों को वायरल करने की धमकी दी। इसी आधार पर आरोपी दंपत्ति ने पीड़ित से भारी रकम ऐंठी थी।

पति-पत्नी गिरफ्तार, कोर्ट से मिला पुलिस रिमांड

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत किए गए दस्तावेज़, मोबाइल चैट्स और वॉइस रिकॉर्डिंग के आधार पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 177/2025 धारा 308(2), 351(2), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वैशाली नगर पुलिस ने कोर्ट से महिला की पुलिस रिमांड मांगी, कोर्ट ने महिला का पुलिस रिमांड भी दे दिया।

वीडियो बनाकर महिला ने ब्लैकमेलिंग करना स्वीकार

पुलिस की पूछताछ में आरोपिया निलिमा ने अपने पति के साथ मिलकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर आरोपियों से कुल 1 करोड़ 65 लाख 22 सौ रुपये की संपत्ति बरामद की गई, जिसमें 16.45 लाख रुपये नकद, लगभग 80.49 लाख के सोने-चांदी के जेवर और बिस्किट, 25 लाख की एफडी, 35 लाख का बंगला, दो दोपहिया वाहन, एक SUV गाड़ी (कीमत 8 लाख), 100 डॉलर विदेशी मुद्रा और 3 मोबाइल फोन शामिल हैं।

घर और बैंक लॉकर से जप्त की ज्वेलरी और नगदी

पुलिस ने बताया कि बरामद संपत्ति आरोपी के बैंक लॉकर से प्राप्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड लिया। वैशाली नगर पुलिस इसे महत्वपूर्ण कार्रवाई बता रहीं हैं। बता दें कि पुलिस ने इस केस में जिस तत्परता से कार्यवाही की है, ऐसे ही अन्य ब्लैकमेलिंग के केसों में कार्यवाही करें, कई जरूरत मंद लोगों को मदद मिलेगी।