@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में दो दिनों की लगातार बारिश से बाढ़ (Flood in Durg District) जैसे हालात हो गए हैं। जिले से गुजरने वाली शिवनाथ नदी (Shivnath river durg) उफान पर है। जिसके चलते नदी किनारे के कई गांवों में पानी घुस गया है। दुर्ग के कान्हा रिजॉर्ट और धमधा के पास सिल्ली गांव में 18 लोग बाढ़ में फंस गए। मिली जानकारी के अनुसार खट्टोला, घुमरिया, सूखा नाला सहित कई स्थानों पर 2 लाख 4 हजार 346 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिस कारण शिवनाथ का जलस्तर एकाएक बढ़ गया है।
पुलगांव नाले का पानी कॉलोनियों में घुसा
दुर्ग शहर में बहने वाला पुलगांव नाला भी उफान पर है। नाले का जल स्तर बढऩे से आस-पास की कॉलोनियों में पानी भर गया है। वहीं महाराजा चौक से पुलगांव चौक के बीच नाले के दोनों ओर लगभग एक किमी. के दायरे में सड़क पर लगभग दो फीट पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यहां सुबह से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सड़क पर वाहन चला रहे हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक, मोंगरा जलाशय का जल स्तर काफी बढ़ जाने से 1 लाख 13 हजार 878 क्यूसेक पानी शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है। इसके साथ ही खट्टोला से 20 हजार 208 क्यूसेक, घुमरिया से 26 हजार 260 क्यूसेक और सूखा नाला से 44 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
SDRF की टीम ने बचाया
जिला सेनानी अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, उन्हें बुधवार सुबह सूचना मिली कि, दुर्ग के शिवनाथ नदी से लगे कान्हा रिजॉर्ट में 4 लोग बाढ़ में फंस गए है। उन्होंने SDRF को वहां रेस्क्यू के लिए भेजा। टीम नंदनी थाना क्षेत्र के ग्राम मेडेसरा स्थित कान्हा रिजॉर्ट पहुंची। जहां से सभी लोगों को सुरक्षित निकाला गया। कान्हा रिजॉर्ट में फंसे 4 लोगों को लाइफ जैटेक पहनाकर एक बोट में बैठाकर बाहर निकाला गया। इसी तरह एसडीआरएफ की टीम ने धमधा ब्लॉक के सिल्ली गांव मे बाढ़ में फंसे 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसमें पुरुष, महिला और बच्चे सभी शामिल थे।
लोगों के फंसे होने की सूचना
नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, शिवनाथ नदी में अचानक जल स्तर बढऩे कई गांव में लोग बाढ़ के बीच में फंस गए हैं। धमधा क्षेत्र के डूमा पथरिया, ठेंजरी, ननकट्टी, अरसनारा, भेड़सर और डांडेसरा गांव में बड़ी संख्या में लोगों के फंसे होने की सूचना है। उन्होंने सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए 40-50 लोगों की टीम तैयार की है। टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है।