ऑनलाइन सट्टे का अंतर्राज्यीय जाल उजागर, कोलकाता-गुवाहाटी से आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए
रायपुर। रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप (Mahadev Online Satta App) के पैनलों के जरिए संचालित हो रहे अंतर्राज्यीय सट्टा गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पंजाब और छत्तीसगढ़ के कुल 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी कोलकाता और गुवाहाटी में बैठकर सट्टा संचालन कर रहे थे।
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट, सायबर रेंज यूनिट और थाना देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों में 8 को कोलकाता और 6 को गुवाहाटी से पकड़ा गया।
आरोपियों द्वारा महादेव एप के पैनल L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए सट्टा खेला और खिलवाया जा रहा था।
मौके पर पुलिस ने 30 लाख की सामग्री बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 बैंक एटीएम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 15 सिम कार्ड, 3 बैंक चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 एक्सटेंशन बोर्ड और 3 कापियों में दर्ज सट्टे का हिसाब-किताब बरामद किया।
पुलिस ने जब्त सामान की कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी है। इन आरोपियों के खिलाफ थाना देवेंद्र नगर में अपराध दर्ज किया गया है। उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4(क), 7 के साथ बीएनएस की धारा 318(4), 61(2), 112(2) और भारतीय तार अधिनियम 25सी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इस काले कारोबार में 500 से अधिक खाता का इस्तेमाल
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सट्टे के पैसों के लेन-देन के लिए 500 से अधिक बैंक खातों का इस्तेमाल कर रहे थे, जिनमें करोड़ों का ट्रांजेक्शन हुआ है। इन खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपियों से 25 लाख से लेकर 15 लाख रुपये में ऑनलाइन पैनल खरीदकर सट्टा संचालन कर रहे थे। आईपीएल 2025 के इस सीजन में अब तक रायपुर पुलिस द्वारा 17 मामलों में 41 सटोरियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनसे करीब 72 लाख से अधिक का माल जब्त हुआ है।
SSP Dr. Lal Umendra Singh ने बताया कि ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
