10 वीं के छात्र कर रहे थे बाइक पर स्टंट, स्किट हुई बाइक
CG Prime News@भिलाई. सड़क सुरक्षा एवं यातायात माह के बीच दुर्घटना हुई। 10वीं कक्षा (Class) के बच्चे स्कूल (School) के पास बाइक से स्टंट (bike stunt) कर रहे थे। इसी बीच तीन छात्र गंभीर रुप से हादसे का शिकार हो गए। स्टंट (Stunt) के दौरान बाइक स्किट हुई और 45 फीट घिसटने के बाद चौरा से जाकर टकरा गई, जिससे एक छात्र की मौके पर मौत हो गई और दो छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतक छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भेजा गया।
यह भी पढ़ेः ब्रांडेड शराब में पानी मिलाकर बेचते मिले अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारी, फिर जो हुआ
उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना शुक्रवार दोपहर 12 बजे की है। घुघसीडीह निवासी साहिल टंडन (16 वर्ष), पीयूष (14 वर्ष) और खोपली निवासी हर्ष (15 वर्ष) हाई स्कूल खोपली में 10 वीं कक्षा के छात्र है। हर्ष बाइक से स्कूल गया था। तीनों दोस्त मिले। इस बीच घुघसीडीह निवासी साहिल टंडन ने बाइक चलाने के लिए बोला। हर्ष ने उसे बाइक दे दिया। शाहिल बाइक चलाने लगा और हर्ष और पीयूष बाइक के पीछे बैठ गए। स्कूल न जाकर तीनों छात्र सड़क पर बाइक से स्टंट करने लगे। इसी बीच शाहिल ने तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाया और अचानक ब्रेक लगाया। बाइक को सामने से उठाने की कोशिश में वह सम्हाल नहीं पाया और स्किट कर गई। करीब 45 फीट तक बाइक घिसटाते हुए बाए साइड सड़क किनारे बने घर के चौरा से जाकर टकराई। बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साहिल के सिर पर चोट लगने से उसका सिर फट गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल हर्ष के कमर में चोट आई है और पीयूष को भी चोट लगी है। दोनों छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चिंता का विषय, नाबालिग बच्चों को दे रहे बाइक
ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरुकता अभियान चला रही है। स्कूल कॉलेज में आकर बच्चों और उनकेपैरेट्स को ट्रैफिक पाठ पठाने का दावा करती है। इसके बावजूद अभिभावक अपने बच्चों को बाइक चलाने के लिए दे रहे है। जबकि तीनों छात्र की उम्र 14, 15 और 16 वर्ष है। स्कूल न पहुंच कर दोस्तों के साथ बाइक से स्टंट मार रहे है और हेलमेट भी नहीं लगाए थे।
हाइवा और बाइक भिड़ी, एक की मौत
रानीतराई ग्राम कौही के पास हाइवा और बाइक भिड़ गई। बाइक पर सवार बालोद ग्राम पेंडरवाणी कवर निवासी पूरन चेलक की मौत हो गई। वह बाइक सवार होकर अपने परिचित के साथ सिलघट की ओर जा रहा था। उसी दौरान सामने से हाइवा तेज गति से आ रही थी। बाइक से टकरा गई। जिससे पूरन हाइवा के नीचे आ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठा परिचित को चोट आई है।
