भिलाई.CG Prime News @.सेक्टर 2 की पार्षद रश्मि सिंह ने कहा है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इस महामारी ने भिलाई सहित पूरे छग में त्राहिमाम मचा रखा है। जिले में अब तक कोरोनो से करीब 9500 संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 300 मौतें हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित और मौतें भिलाई क्षेत्र में ही हुई है। बावजूद हमारे महापौर व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव चैन की नींद सो रहे हैं।
रश्मि ने कहा है कि मार्च-अप्रैल में जब कोरोना की शुरुआत हुई थी तब फोकट की सब्जी लौकी, कुम्हड़ा, केला बांटकर मसीहा बनने का दिखावा कर रहे थे। उस समय सब्जी तोडऩा भी किसानों को महंगा पड़ रहा था इसलिए वे मुफ्त में दे रहे थे। आज जब कोरोना की काली छाया हर घर पर मंडरा रही है और वास्तव में मदद की दरकार है तो अपने आवास में ऐशोआराम फरमा रहे हैं।

रश्मि ने जारी बयान में कहा है कि सरकारी अस्पताल में जगह नहीं है। निजी अस्पतालों में इलाज इतना महंगा है कि गरीब क्या इस समय तो संपन्न परिवार भी इलाज कराने में असमर्थ हो रहे हैं। मगर महापौर देवेंद्र यादव की नजर में तो गरीबों के जीवन का मोल लौकी, केले और कद्दू के मोल के बराबर है। झूठी वाहवाही और संवेदना दिखाकर जो उनकी फितरत भी है, अब खामोश बैठ गए हैं। आज जब जनता को मुफ्त इलाज और अस्पताल तक पहुंचाने की जरूरत है, न महापौर का पता है और न उनकी फौज की।

