भिलाई@CG Prime News. भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप क्षेत्र में स्थित फारेस्ट एवन्यू रोड जवाहर उद्यान को पास डंप कचरा में अचानक भीषण आग लग गई है। पूरा एरिया धुंआ धुंआ हो गया। भीषण गर्मी से आग का फैलाव हो गया है। इस अगजनी की वजह से सैकड़ों हरे पेड़ जलकर खाक हो गए। बीएसपी की पांच दमकल गाडियां और दुर्ग नगर सेना के दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 1 बजे घटना है। जवाहर उद्यान के पास हरे पेड़ों के बीच ट्रेचिंग ग्राउंड बनाया गया है। जहां पूरे टाउनशिप का कनेक्शन हुआ कचरा डंप किया जाता है। उसी ट्रेचिंग ग्राउंड में भयंकर आग लग गई। धुंआ और आग लपटों को देख आसपास के क्षेत्रों में खलबली मच गई। बीएसपी व दुर्ग नगरसेना के दमकल कर्मी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बताया जा कबीला कि करीब पांच गाड़ी पानी से बुलाया गया।
सैकड़ों हरे पेड़ जलकर खाक
जहां कचरा डंप किया जाता है वह पूरा क्षेत्र जंगलनुमा है। सामने टाउनशिप की बसाहट है तो पीछे मैत्री बाग का इलाका। सघन वृक्षों से आच्छादित इस क्षेत्र में आग लगने से सैकड़ों पेड़ जलकर खाक हो गए हैं। हरे पेड़ों को बहुत नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए मशक्कत कर रही हैं।