– दो माह से फरार आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने पकड़कर वैशाली नगर थाना को सौपा
भिलाई. मोहन नगर थाने का निगरानी गुंडा बदमाश अमन सागर पकड़ा गया। पुलिस ने उसके घर में दबिश देकर हिरासत में लिया है। वैशाली नगर थाना पुलिस को सौप दिया। इस मामले में चमकाने वाली बात यह है कि बदमाश ने पुलिस से बचने घर में कुत्ता छोड़ दिया था, लेकिन पकड़ने पहुंचे टीआई बृजेश कुशवाहा की गर्जना से कुत्ता दुबुक गया। उधर छत पर भाग रहे अमन को दौड़ाकर दूसरे के घर में दबोच लिया।
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र में पांडेय परिवार के घर में घुसकर बच्चों और महिलाओं से मारपीट किया था। प्रकरण दर्ज होने के बाद संतराबाड़ी निवासी आरोपी अमन सागर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही टीआई ने पेट्रोलिंग टीम के साथ संतराबाड़ी उसके घर से पकड़ा गया।
यह है मामला
गौरतलब है कि १५ जनवरी की रात वैशाली नगर निवासी पांडेय परिवार के बच्चों और महिलाओं से घर में घुसकर मारपीट किया था। सन्नी पांडेय के सिर पर गंभीर चोट आई थी। सप्ताहभर अस्पताल में भर्ती था। आरोपी अमन सागर, भाई करन सागर समेत 8 अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट किया था। आरोपी अमन सागर दो माह से फरार था, उसे पकड़ा गया। वहीं शराब की तस्करी में अमन का भाई करन सागर को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
ऐसे पकड़ाया आरोपी अमन सागर
पुलिस ने बताया कि टीआई बृजेश कुशवाहा को अमन सागर की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल पेट्रोलिंग टीम लेकर उसके घर में दबिश दी। जैसे घर में पहुंचे आरोपी अमन सागर अपने घर में कुत्ता छोड़ दिया था। कुत्ता जब टीआई की बुलंद आवाज सूनते ही दुबुक गया। फिर टीआई अपनी टीम के साथ अमन के छत पर चढ़ गए। अमन एक छत से दूसरी छत पर भागने लगा। टीआई ने दौड़ाकर दूसरे के घर में उसे दबोच लिया।
