कोविड लॉकडाउन में स्कूल से माध्यान्ह भोजन का चावल चुरा कर ले गए चोर, पुलिस में शिकायत

दुर्ग. CG Prime News @ पानी टंकी के पास स्थित शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक स्कूल में शनिवार देर रात चोरी हो गई। चोरों ने स्कूल के एक कमेर में रखे मध्यान्ह भोजन का साढ़े आठ क्विंटल चावल और 30 नग थाली चोरी कर ली। चोरी हुआ चावल प्राथमिक व मिडिल विभाग दोनों का है। सुबह मध्यान्ह भोजन संचालिका कमलेश्वरी यादव स्कूल पहुंची तब चोरी का खुलासा हुआ। उसने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद कुमारी राकेश भारती साहू व स्कूल के हेडमास्टरों को दी।

पार्षद पति राकेश साहू ने बताया कि 11 फीट दीवर में ऊपर तार लगा है। चोर तार काटकर दीवार को फांद कर आए हैं। पीछे की खिड़की तोड़ कर चोर कमरे में घुसे हैं। चावल पीछे से ले गए हैं।बाउंड्रीवाल के किनारे चावल बिखरा हुआ है। संदेह है कि चोर एक से अधिक हैं। चोरी करने के बाद चावल को या तो ई-रिक्शा या किसी अन्य वाहन में लोडकर ले गए हैं। बघेरा में प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक स्कूल एक ही कंपाउंड में है। चोरी हुई चावल में 5.50 क्विंटल प्राइमरी का व 3 क्विंटल मिडिल स्कूल के बच्चों का है। चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में की गई है।

Leave a Reply