भिलाई. CG Prime News@एक ही रात में चार सेंधमारी से हलाकान पुलिस चोरों के पीछे पड़ी तो एक ऐसे गिरोह को पकड़ लिया जो लॉकडाउन का फायदा उठाकर लगातार चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने पांच चोरी की वारदात का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 1 लाख 78 हजार की मशरूका बरामद किया। जब पुलिस ने गिरोह की गुंडली खंगाली तो उनके खिलाफ दर्जनों चोरी के मामले विभिन्न थाना में दर्ज पाए गए। पुलिस गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की है।
टीआई गोपाल वैश्य ने आरोपियों में विकास चौहान उर्फ गोलू,जब्बार कुरैशी, गौतम ठाकुर, जावेद अहमद और जुबेर कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने पांच घरों में चोरियां करना स्वीकार किया। जिस घर मे ंघुसते थे जो मिलता था उसी पर हाथ साफ कर लेते। चोरी की वस्तुओं को बेचकर हिस्सा कर लेते थे। उस चोरी के पैसे से नशा और अय्याशी करते थे। आरोपियों के कब्जे से एलईडी टीवी, मोबाइल, सोने चांदी के जेवर, सिलेंडर, बर्नल, कॉसा की थाली और नकदी बरामद किया है।
