बीजापुर में लापता CAF जवान की नक्सलियों ने की हत्या, सड़क पर फेंक दिया शव

बीजापुर. CG Prime news. बीजापुर गंगालूर सड़क मार्ग पर पदेड़ा ग्राम के पास शुक्रवार को नक्सलियों ने एक जवान को मार कर फेंक दिया।
पिछले 5 दिनों से लापता जवान की लाश मिली है। नक्सलियों ने जवान की हत्या कर शव को गंगालूर से बीजापुर जाने वाले मार्ग पर फेंका है। माओवादियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके हैं। जिसमें गंगालूर एरिया कमेटी ने जवान की हत्या की जिम्मेदारी ली है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच आगे की कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, मामला बीजापुर कोतवाली क्षेत्र के पदेडा गांव का है। जवान का नाम मल्लूराम सूर्यवंशी है जो CAF के पायनियर प्लाटून में पदस्थ था। वह बिलासपुर का रहने वाला था। बीते दिनों उसके लापता होने की खबरें आई थी। कहा जा रहा था कि जवान मानसिक तनाव से गुजर रहा था। वह ड्यूटी से अचानक गैरहाजिर हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी ही हुई थी कि अचानक आज जवान की लाश बीच सड़क पर पड़ी मिली है।

Leave a Reply