कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों से सीएम भूपेश ने की बात, व्यवस्था दुरूस्त करने की दी हिदायत

राजनांदगांव.CG Prime News @ कोविड सेंटरों की जानकारी सीधे तौर पर लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ के
पॉलीटेक्निक कॉलेज के बालिका छात्रावास में चल रहे कोविड आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत दो मरीजों से इलाज सहित व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। कोविड सेंटर में व्यवस्था संबंधी जानकारी लेने के दौरान शहर और ग्रामीण के दोनों मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग और जनभागीदारी के सहयोग से हो रहे बेहतर संचालन की जानकारी मुख्यमंत्री बघेल को दी। स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था के साथ जनसहयोग के साथ रोजाना मिल रही सुविधा की जानकारी देने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ कोविड सेंटर की व्यवस्था में सहयोग करने वाले स्वास्थ्य अमले के साथ स्थानीय लोगों की जमकर तारीफ की और व्यवस्था को इसी तरह दुरूस्त रखने हिदायत दी। मरीजों से भी बेहतर सुविधा का लाभ उठाने कहा और कोरोना गाइडलाइनों का पालन करने कराने की बात कही।

Leave a Reply