सन शाइन मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल में सीएसपी विश्वास चंद्राकर को डॉ. ने लगाया कोविड- 19 का टीका

CG Prime News @ भिलाई. सन शाइन मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल भिलाई-तीन में मंगलवार को छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकार ने कोविड- 19 का टीका लगवाए। हॉस्पिटल की नर्स ने शीतल ठाकुर ने टीका लगाया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर विकास अग्रवाल और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संध्या चक्रवर्ती और भिलाई तीन टीआई विनय सिंह उपस्थित रहे। 20 मिनट तक उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया। इसके बाद छुट्टी कर दी गई।

सीएपी विश्वास चंद्राकार ने हॉस्पीटल प्रबंधन और स्टाफ की सराहना की। उन्होंने अस्पताल के डायरेक्टर और नर्स शीतल ठाकुर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि टीका कब लगा दी पता ही नहीं चला। टीका लगाने से थोड़ा भयभीत था कि कोई साइड इफेक्ट तो नहीं होगा।

अब तक 296 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका

हॉस्पीटल के डायरेक्टर डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया कि जब से हास्पिटल को परमिट किया गया। जब तक 266 से अधिक लोगों को कोबिड-19 का टीका लगाया गया। इसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को नियमों के तहत डॉक्टर की तरफ से जारी मैडिकल सर्टिफ़िकेट के आधार पर नियमानुसार टीका लगवाया।

Leave a Reply