Home » Blog » बालोद के तांदुला नहर में डूबने से युवक की मौत, झाडिय़ों में फंसी मिली लाश

बालोद के तांदुला नहर में डूबने से युवक की मौत, झाडिय़ों में फंसी मिली लाश

by cgprimenews.com
0 comments

बालोद. CG Prime News @ तांदुला नहर में पानी के तेज बहाव में डूबने से 35 वर्षीय योगेंद्र भरद्वाज की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक घटना शुक्रवार की है। योगेंद्र अपने घर से दोपहर 1 बजे निकला था। कई लोगों ने उसे शराब के नशे में भी देखा।

बता दें ग्रामीणों ने रात 11 बजे तक उसे गांव में ही एक अन्य व्यक्ति के साथ देखा था। लेकिन वह रातभर घर नहीं आया। परिजनों ने शनिवार सुबह उसके कपड़े-चप्पल को तांदुला नहर के पास देखा। परिजनों व ग्रामीणों ने अंदेशा जताया कि वह नहर में ही गिरा होगा। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। सिंचाई विभाग से तांदुला नहर में छोड़े गए पानी को कम करने की मांग की। पानी कम होते ही शव झाडिय़ों में फंसा मिला। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

ad

You may also like

Leave a Comment