स्टंट के वीडियो को आधार बनाकर बाइक जब्त
CG Prime News@भिलाई. मरोदा ओवर ब्रिज के आगे व्यस्ततम मार्ग पर सीट पर खड़ा होकर बाइक चलाना एक युवक को भारी पड़ गया। स्टंट का वीडियो बनाकर शिकायतकर्ता ने यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर वाट्सअप कर दिया। ट्रैफिक पुलिस ने वीडियो के आधार पर वाहन सीजी 07 सीआर 1638 के चालक की पहचान कर उस पर 6 हजार रुपए की पेनल्टी लगाई गई।
ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी वाट्सएप हेल्पलाइन पर युवक के स्टंट का वीडियो मिला, जो कि काफी खतरनाक था। इस वीडियो में दोपहिया वाहन चालक के वाहन की पहचान की गई। न्यायालय द्वारा उस पर 6 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया गया। वहीं यातायात मुख्यालय में चालक को बुलाकर उससे वाहन जब्त किया गया। पकड़े गए युवक ने वाहन चालकों को किसी भी प्रकार की स्टंटबाजी से दूर रहने कहा है, जो जीवन के लिए खतरनाक हो। इस लापरवाही से दूर रहने की अपील की है।
