ऐप पर यातायात के नियमों के उल्लंघन की फोटो कर सकेंगे डाउनलोड, भेजा जाएगा ई-चालाना

CG Prime News

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एम परिवहन ऐप का नया वर्जन जारी किया

CG Prime News@दुर्ग. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को अब ई-चालान सीधा उनके घर व मोबाइल पर भेजा जाएगा। दरअसल पुलिस ने एम परिवहन ऐप का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसे केरल व ओडिशा के साथ ही छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को इसे आम नागरिकों के लिए लागू किया। इस मौके पर यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋचा मिश्रा, डीएसपी सतीश ठाकुर व सदानंद विंध्यराज उपस्थित रहे।

डीएसपी सतीष ठाकुर ने बताया कि इस एप के माध्यम से आम नागरिक भी ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात सुधारने में अपनी संवेदनशीलता दिखा सकते हैं। आम नागरिक ऐसे वाहन चालकों, जो बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, दो पहिया में तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, आम सड़क व नो पार्किंग जोन में वाहन पार्क, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने वालों का फोटो या वीडियो बनाकर एम परिवहन ऐप पर डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप पर मिली शिकायत के आधार पर यातायात पुलिस वाहन चालक का ई-चालान बनाकर मोबाइल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेजकर उचित कार्रवाई कर सकेगी। इस प्रकार अब एक आम नागरिक ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को चालान के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर सकती है।