
नगर सेना कार्यालय के भीतर जवानों ने छलकाए जाम, जमकर की मुर्गा पार्टी, VIDEO सामने आते ही मचा बवाल
कोरिया। Nagar Sena’s liquor party video goes viral: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर सेना के जवानों का शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद से प्रशासन और आम जनता में सवालों का सिलसिला शुरू हो गया है। वहीं इस घटना से हड़कंप का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह वीडियो नगर सेना कार्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जवान कार्यालय के भीतर बैठे हुए शराब का सेवन कर रहे हैं। वहीं, बाहर खड़ी नगर सेना और पुलिस की गाड़ी भी वीडियो में नजर आ रही है, जो इस पूरे मामले को और गंभीर बनाती है।
नगर सेना की छवि धूमिल
सूत्रों के अनुसार, यह वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। हालांकि, इसमें जो लोग शराब पीते नजर आ रहे हैं, वे नगर सेना के ही जवान बताए जा रहे हैं। इस घटना के सामने आने के बाद नगर सेना की छवि धूमिल होती नजर आ रही है। लोगों का कहना है कि, जहां जवानों को कानून व्यवस्था संभालने और अनुशासन का पालन करने की जिम्मेदारी दी जाती है, वहीं इस तरह से सरकारी दफ्तर में बैठकर शराबखोरी करना गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला है।
विभागीय कार्रवाई होगी या फिर मामला दबा दिया जाएगा?
अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे प्रकरण पर जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी क्या कदम उठाते हैं। क्या इन जवानों पर विभागीय कार्रवाई होगी या फिर मामला दबा दिया जाएगा? फिलहाल, सोशल मीडिया में यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश की स्थिति बनी हुई है।

