cgprimenews.com@भिलाई. २१ वर्षीय युवती से युवक ने चिकनी चुपड़ी बात कर दोस्ती कर लिया। फिर युवती नहा रही थी, तो इस बीच वीडियों कॉलिंग कर वीडियो बना लिया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल १ हजार रुपए की मांग करने लगा। युवती ने उससे बात करना बंदकर दी। तब बेशर्म आरोपी डाकेश्वर बंजारे ने उसका वीडियो वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
कुम्हारी थाना टीआई आशीष यादव ने बताया कि 21 वर्षीय युवती ने रविवार को शिकायत की। वर्ष 2017 में देवबलौदा भिलाई -3 निवासी आरोपी डाकेश्वर बंजारे का पीडि़ता के रिश्तेदारी में आना जाना था। उसी बीच जान पहचान हुई थी। इस बीच मोबाइल करने लगे। एक साल तक दोनों में बातचीत चली। एक साल पहले घर के बाथरूम में युवती नहा रही थी। उसी बीच डाकेश्वर बंजारे ने उसे कॉल किया। युवती ने कॉल अटेंड कर लिया। इसी बीच डागेश्वर ने उसका वीडियो ने उसका वीडियो और स्कीन शॉट फोटो भी बना लिया।
ब्लैकमेल करने लगा आरोपी
पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि डागेश्वर ने अश्लील वीडियो बनाकर अपने पास रखा लिया। वह पीडि़ता को ब्लैकमेल करते हुए पैसे की मांग करने लगा। एक दिन १ हजार रुपए की मांग किया। युवती ने उसे बातचीत बद कर दिया। फिर उसे फोन किया और धमकी दिया कि उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया है। उसे वाट्सएप पर वायरल कर देगा। ऐसा ही बेशर्म आरोपी ने किया। वायरल वीडियो पीडि़ता के भाई के पास पहुंचा। इसके बाद मामले में पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई।