Weather update: दिनभर रिमझिम फुहारों से हवा में घुली ठंडक, एक मिमी बारिश


भिलाई . गुरुवार की रात को हुई झमाझम बारिश के बाद से ही दुर्ग जिले मेें अधिकतम तापमान में बड़ी गिरावट आई है। इससे ठंडक में इजाफा भी हो गया है। गुरुवार की रात को जहां 17.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी लेकिन शुक्रवार को सिर्फ रिमझिम बारिश हुई और मात्र एक मिलीमीटर पानी बरसा। फिलहाल, दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान औसत से 2 डिग्री की गिरावट के बाद 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं रात का न्यूनतम पारा 4 डिग्री की गिरावट पर 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

मौसम विभाग ने कहा है कि दुर्ग जिले में फिलहाल येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे चार से 5 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 6 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। सेकंड फेज की इस बारिश को लेकर दुर्ग जिले में अभी भी 21 फीसदी कम बारिश हुई है। जिले में बारिश का कोटा अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। 19 से 21 फीसदी बारिश के बाद जिले में पानी भी पर्याप्त मात्रा जमा हो सकेगी। अभी शिवनाथ का जल स्तर कम हुआ है। आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने पर शिवनाथ के साथ तमाम नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।