स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट पहने चौक पर पहुंचे एसपी, सिग्नल के साथ जैकेट व टोपी का कलर बदलता नजर आया

– प्रदेश में दुर्ग पुलिस की एक अनोखी पहल

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ प्रदेश में दुर्ग पुलिस ने अनोखी पहल करते हुए राहगीरों को चौंका दिया है। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने जब स्वयं सिग्नल के साथ रंग बदलता स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट पहनें चौक पर पहुंचे। राहगीर उन्हें देखते ही रह गए आखिर कर क्या रहें हैं। जब उन्होंने जैकेट के बारे में विस्तार से बताया। दुर्ग पुलिस की इस इनेवेटिव पहल की राहगिरों ने सराहना की।

दुर्ग पुलिस ने चौक में दुर्घटनाओं को रोकने एवं यातायात व्यवस्था बनाने में सिग्नल के साथ लाइट चलने वाला स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का निर्माण किया है। जो ट्रैफिक पुलिस के लिए कारगर साबित होगा। सिग्नल की तरह ट्रैफिक पुलिस 100 मीटर दूर से वाहन चालकों को आसानी से दिखाई देगी। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्ग पटेल चौक में पहला सफल प्रयोग किया जा रहा है। जैकेट में लगे रिसीवर और सिग्नल में लगे ट्रांसमीटर के माध्यम से इसे कंट्रोल किया जाएगा। यातायात पुलिस दुर्ग सुगम एवं सुरक्षित आवागमन के लिए हमेशा से प्रयासरत् रही है। नए- नए तकनीकों के माध्यम से यातायात को सुगम बनाने का कार्य रही है। इस तारतम्य में स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का निर्माण ट्रैफिक डीएसपी सतीष ठाकुर और सनानंद विध्यराज के नेतृत्व में बीआईटी कॉलेज के आर श्रीनिवास (इलेक्ट्रीशियन विभाग) और राजकुमार, इलेक्ट्रीशियन द्वारा 3 दिन में तैयार किया है। इस जैकेट का प्रयोग करने वाला पहला जिला दुर्ग है।

ट्रैफिक रुल्स पालन करने की अपील

पटेल चौक में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव द्वारा सर्वप्रथम स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट का ट्रायल लिया गया। इस स्मार्ट ट्रैफिक जैकेट एवं टोपी में एलईडी लाईट के साथ रिसीवर और सिग्नल में ट्रांसमीटर लगा है, जिसके कारण चौक में लगे सिग्नल का कलर बदलते ही जैकेट में भी रंग बदल गया। दुर्ग पुलिस यह सारे प्रयोग लोगों की जान बचाने के लिए कर रही हैं। जनता से अपील है कि ट्रैफिक रुल्स का पालन करें। ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।

जैकेट के प्रयोग से लोगों को होंगे फायदे

  • दूर से आ रहे वाहन चालको को ड्यूटी पर तैनात जवान आसानी से दिखाई देगा।
  • वाहन चालक सीधे देखकर चलने से सिग्नल जम्प नहीं करेगा।
  • वाहन चालको को ट्रैफिक पुलिस आसानी से दिखाई देने पर ड्यूटी पर तैनात जवान सुरक्षित रहेगा।