CG Prime News@भिलाई. ट्विनसिटी में नशीली दवा सप्लाई करने वाले सौदागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी घुम-घुमकर अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को नशीली दवा देता था। भिलाई नगर और दुर्ग CSP ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया। आरोपी हिमांचल महानंद के कब्जे से 12 पैकेट में 1728 कैप्शूल बरामद किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि जब से नए आईपीएस तीनों आनुविभाग में आए है। अवैध गातिविधयों पर रोक लगाने लगातार कार्रवाई कर रहे है। जुआ, सट्टा, शराब तस्करी और नशीली दवाओं के सौदागरों पर नकेल कसा है। शुक्रवार को सूचना मिली कि एक युवक नशीली दवाओं की सप्लाई कर रहा है। भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा और दुर्ग सीएसपी आईपीएस वैभव बैंकर तत्काल एक्सन में आए। दोनों अपनी सिविल टीम को लेकर आरोपी सेक्टर-9 निवासी हिमांचल महानंद का पीछा किया। बस स्टैंड, Talpuri, पान ठेला तक raiki की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जब उसकी तलाशी ली गयी। police ने उसके पास से 12 पैकेट में 1728 कैप्सूल जब्त किया।