Video: नेवई पुलिस ने गोलीकांड के आरोपी मुकुल सोना और सागर का निकाला जुलूस, कान पकड़वाकर दोनों आरोपियों को गलियों में घुमाया, घर पर चला बुलडोजर

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. इस्पात नगरी भिलाई के ग्लोब चौक के पास 26 जून को आधी रात तीन युवकों पर गोली चलाने वाले आरोपी अमित जोस के मुख्य साथी मुकुल सोना के घर BSP ने शुक्रवार को बुलडोजर चला दिया। नेवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मां शारदा स्कूल के पीछे रिसाली बस्ती में बीएसपी और पुलिस की टीम पहुंची। उसके बाद आरोपी मुकुल सोना के घर अवैध निर्माण पर बीएसपी के कर्मचारियों ने पुलिस की मौजूदगी में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की। गोलीकांड में मुकुल सोना और सागर उर्फ डागी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपी अमित जोस अभी भी फरार है।

गोलीकांड के आरोपियों का निकाला जुलूस
नेवई थाना पुलिस ने भिलाई में गोलीकांड के आरोपी मुकुल सोना और सागर उर्फ डागी का शुक्रवार को रिसाली बस्ती में जुलूस निकाला। इस दौरान हथकड़ी पहने दोनों आरोपी कान पकड़े हुए नजर आए। वहीं पुलिस ने उनसे बार-बार दोबारा गुंडई करोगे की नहीं पूछ रही थी। इस दौरान दोनों आरोपी कान पकड़कर दोबार ऐसी हरकत नहीं करने की बात कहते नजर आए। जब पुलिस दोनों आरोपियों का जुलूस निकाल रही थी तो आम लोग भी अपने-अपने दरवाजों पर खड़े होकर इस नजारे को देख रहे थे। पुलिस जुलूस के माध्यम से गुंडा बदमाशों को सबक देने का प्रयास करती नजर आई।

पिंकी के दुकान और होटल पर चला बुलडोजर
भिलाई के नेवई क्षेत्र में आतंक का दूसरा पर्याय बन गए नामी गुंडा-बदमाश ब्रिज राय उर्फ पिंकी राय के दुकान और होटल पर शुक्रवार को बीएसपी ने अपना बुलडोजर चला दिया। पिंकी राय ने बीएसपी की जमीन पर कब्जा करके उस पर पांच दुकान और सीएसवीटीयू के पहले मेन रोड पर एक होटल खोल दिया था। जिसे बीएसपी के प्रर्वतन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ढहा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नेवई थाना पुलिस बल के साथ मौजूद रही।

cg prime news
Video: नेवई के गुंडा बदमाश पिंकी राय के दुकान और होटल पर बीएसपी ने चलाया बुलडोजर, अवैध कब्जा कर कमा रहा था लाखों, लोग बोले अच्छा हुआ

उतई पाटन मेन रोड की जमीन पर किया था कब्जा
जेल में बंद रंगदारी वसूलने वाले पिंकी राय ने उतई पाटन मेन रोड से लगे बीएसपी की जमीन पर कब्जा कर दुकान बना दिया था। हर दुकान को किराए पर दे रखा था। वहीं रात होते ही अपने दुकान में कई तरह के अवैध काम करता था। सभी तरह के अवैध निर्माण उसने बीएसपी के नेवई से सटे कब्जे की जमीन पर किया था। बीएसपी के तोड़ू दस्ते की टीम शुक्रवार दोपहर बुलडोजर के साथ पहुंची और पिंकी राय के सभी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

लोग बोले अच्छा हुआ
पिंकी राय के अवैध निर्माण पर जब बीएसपी बुलडोजर चला रही थी तो इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्रवाई देखने पहुंच गए थे। उनमें से ज्यादातर लोग यही कह रहे थे कि गुंडे बदमाशों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी के प्रवर्तन विभाग के अधिकारी केके यादव, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला अपने दल-बल के साथ मौजूद थे।