Video: नेवई के गुंडा बदमाश पिंकी राय के दुकान और होटल पर BSP ने चलाया बुलडोजर, अवैध कब्जा कर कमा रहा था लाखों, लोग बोले अच्छा हुआ

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

भिलाई. भिलाई के नेवई क्षेत्र में आतंक का दूसरा पर्याय बन गए नामी गुंडा-बदमाश ब्रिज राय उर्फ पिंकी राय के दुकान और होटल पर शुक्रवार को BSP ने अपना बुलडोजर (bulldozer action in bhilai) चला दिया। पिंकी राय ने BSP की जमीन पर कब्जा करके उस पर पांच दुकान और सीएसवीटीयू के पहले मेन रोड पर एक होटल खोल दिया था। जिसे बीएसपी के प्रर्वतन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ढहा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नेवई थाना पुलिस बल के साथ मौजूद रही।

उतई पाटन मेन रोड की जमीन पर किया था कब्जा
जेल में बंद रंगदारी वसूलने वाले पिंकी राय ने उतई पाटन मेन रोड से लगे बीएसपी की जमीन पर कब्जा कर दुकान बना दिया था। हर दुकान को किराए पर दे रखा था। वहीं रात होते ही अपने दुकान में कई तरह के अवैध काम करता था। सभी तरह के अवैध निर्माण उसने बीएसपी के नेवई से सटे कब्जे की जमीन पर किया था। बीएसपी के तोड़ू दस्ते की टीम शुक्रवार दोपहर बुलडोजर के साथ पहुंची और पिंकी राय के सभी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

लोग बोले अच्छा हुआ
पिंकी राय के अवैध निर्माण पर जब बीएसपी बुलडोजर चला रही थी तो इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्रवाई देखने पहुंच गए थे। उनमें से ज्यादातर लोग यही कह रहे थे कि गुंडे बदमाशों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी के प्रवर्तन विभाग के अधिकारी केके यादव, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला अपने दल-बल के साथ मौजूद थे।