Home » Blog » Vande Bharat Sleeper Train का ट्रायल जल्द, खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग, टिकट भी हैरान करेगा

Vande Bharat Sleeper Train का ट्रायल जल्द, खासियतें जानकर रह जाएंगे दंग, टिकट भी हैरान करेगा

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

वंदे भारत स्पेशल कैटिगरी की ट्रेन है जिसमें अभी सिर्फ चेयर कार का विकल्प दिया जाता है। ऐसे में लंबा सफर करने वाले लोगों को हमेशा से ही स्लीपर की दरकार महसूस होती थी। उनके तमन्ना जल्दी पूरी होने वाली है। भारतीय रेल के बैनर तेरे जल्द ही स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस लांच होने वाली है। स्लीपर ट्रेन में पैसेंजर सेफ्टी के साथ-साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा गया है। लोको कैब को बेहतर बनाया गया है, साथ ही यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक और इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस ट्रेन में USB चार्जिंग के साथ रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है। इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बेंगलूरु में उत्पादन इकाई का दौरा किया और वहां वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट के उत्पादन का निरीक्षण किया  इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना भी उनके साथ मौजूद रहे। रेल मंत्री ने वंदे भारत स्लीपर के उत्पादन में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन भी किया।

जानिए क्या मिलेगी सुविधा

  • ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट
  • यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनसेट में दुर्घटना-रोधी विशेषताएं
  • GFRP पैनलों के साथ श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इंटीरियर
  • एरोडायनामिक बाहरी लुक
  • मॉड्यूलर पेंट्री
  • EN 45545 के अनुसार फायर सेफ्टी जोखिम स्तर: 03
  • दिव्यांगों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय
  • स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे
  • सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर
  • अंतिम दीवार पर दूर से संचालित अग्नि अवरोधक दरवाजे
  • एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई गंध रहित शौचालय प्रणाली
  • लोको पायलट के लिए शौचालय
  • प्रथम एसी कार में गर्म पानी से स्नान

ad

You may also like