5 आरोपी कोरबा से गिरफ्तार
भिलाई. युवाओ के शरीर में नशा घोलने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नशीली दवा की ऑनलाइन सप्लाई करने वाले आरोपी को बिहार से पकड़ा गया। वहीं एक आरोपी कोरबा और दो आरोपी दुर्ग से गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी और लाखों रुपए का ट्रांजेक्शन को फीज कराया गया है।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि लगातार नशीली दवाई सप्लाई की शिकायते मिल रही थी। टीम गठित कर संदिग्धों पर नजर रखने निर्देश दिए। इसके बाद टीम ने आरोपियों की खोजबीन शुरु की। इस बीच आरोपी हार्दिक भोई और दिलीप साहू को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाई बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नशीली दवाई को ऑनलाइन पेमेंट कर मंगाते है। कोरियर के माध्यम से उन तक दवाई पहुंचती है। इसके बाद आरोपियों के ट्रांजेक्शन के आधार पर कोरबा निवासी आरोपी भूनेश्वर बरेठ की जानकारी मिली। इधर हार्दिक के मोबाइल को ट्रेस किया गया तो कोरबा निवासी आरोपी दिलीप साहू के संबंध में जानकारी मिली। आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम को कोरबा रवाना किया। जहां टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।
बिहार से मंगाते थे ऑनलाइन नशीली दवाई
एसपी ने बताया कि जब भूनेश्वर और दिलीप से पूछताछ की गई। दोनों का मोबाइल खंगाला गया। तब खुलासा हुआ कि दोनों बिहार पटना निवासी रविशंकर प्रसाद से ऑनलाइन नशीली दवाई को मंगाते है। टीम को बिहार भेजा गया। जहां आरोपी रविशंकर प्रसाद को पकड़ा गया। उसने ऑनलाइन पेमेंट लेकर नशीली दवाओं को कोरियर के माध्यम से सप्लाई करना स्वीकार किया।