दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हुआ बवाल, रेलवे टिकट निरीक्षक गिरफ्तार

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो को डस्टबीन में डालने से हुआ बावल

@R.Sharma

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग रेलवे स्टेशन में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो को डस्टबीन में फेकने के मामले में आरोपी दुर्ग रेलवे टिकट निरीक्षक वी प्रमिला नायडू को जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भिलाई तीन जीआरपी थाना टीआई आरके बोरझा ने बताया कि घटना बुधवार की है। शंकर नगर निवासी बौद्य समाज के पदाधिकारी अनिल कुमार ने शिकायत की है कि दुर्ग रेलवे टिकट निरीक्षक वी प्रमिला नायडू पति वी संजय नायडू ने अपने कमरे से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो को निकाल दिया। सूचना पर टिकट घर पहुंचे। देखा तो फोटो डस्टबीन में पड़ी थी। निरीक्षक से डस्टबीन में फोटो डालने की वजह पूछा गया, लेकिन निरीक्षक ने कोई उचित जबाव नहीं दिया। मामले की शिकायत पर जांच कर आरोपी वी प्रमिला के खिलाफ धारा 295, 295(क), 297, 3(1),(ख) एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। निरीक्षक के न्यायालय में पेश किया। जमानत पर उन्हें रिहा किया गया।

दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जमकर हुआ बावल

शंकर नगर स्थित बौद्ध विहार समिति के पदाधिकारियों ने इस मामले में रेलवे स्टेशन का घेराव करते हुए कहा कि जिस बाबा साहेब ने देश को पूरे विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान होने का गर्व दिलाया। जिसने दबे कुचले लोगों को समाज में बराबरी का हक दिलवाया। उन्हीं की फोटो को इस प्रकार कूड़ेदान में फेकना बहुत बड़ा अपराध है। इसके लिए समाज आरोपी को क्षमा नहीं करेगा। उसके खिलाफ न्यायोचित कार्रवाई की मांग की।