जगदलपुर। Fire in union bank cg छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के प्रतापगंज पारा में स्थित यूनियन बैंक में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई। इससे आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। बैंक के अंदर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पहले बैंक कर्मचारियों को दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
दो घंटे में बुझाई आग
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया। आरंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. लेकिन पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा।
इधर आग लगने की वजह से बैंक के अंदर रखे सारे दस्तावेज जल कर खाक हो गए हैं। वहीं लॉकर में रखी नगद राशि और दूसरे सामाना सुरक्षित हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इस आग से हुए नुकसान का भी आंकलन किया जा रहा है।
कितना कैश जलकर खाक
यह बैंक शहर के मध्य रिहायशी इलाके में है। समय पर दमकल की टीम पहुंचने की वजह से आग पर काबू पा लिया गया वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस बैंक के 100 मीटर की दूरी पर कुछ साल पहले एक कपड़े की होलसेल दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी थी। जिसमें करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था।

