अहिवारा में सगाई टूटने से दु:खी युवक ने बाथरूम में काटा खुद का गला, सुसाइड का यह तरीका देख पुलिस भी हैरान

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. In Durg district, a youth, saddened by broken engagement, committed suicide दुर्ग जिले में सगाई टूटने से निराश एक युवक ने ब्लेड से खुद का गला काटकर सुसाइड कर लिया। पूरा मामला शुक्रवार सुबह का है। घटना की सूचना मिलते ही नंदिनी थाना पुलिस मृतक के घर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम भूपेंद्र कुमार सेन (30) है, जो कि वार्ड क्रमांक- 2 अहिवारा का रहने वाला था। युवक ने अपने ही घर के बाथरूम में ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की है। फिलहाल परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

नहाने के लिए गया था बाथरूम

नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि जिस वक्त युवक ने आत्महत्या की उस समय में घर में सभी लोग थे। युवक नहाने के लिए बाथरूम में गया था। बाकी लोग अपने काम में लगे थे। जब एक घंटे तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो बाथरूम का दरवाजा तोड़कर परिजनों ने देखा युवक जमीन पर खून से लथपथ गिरा हुआ था। उसका गला कटा था। सांसें थम चुकी थी।

मृतक चलाता था किराना दुकान

इस मामले में परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अविवाहित था और घर में ही किराना दुकान चलाता था। उसकी सगाई टूट गई थी। जिसके बाद वह किसी से बातचीत ज्यादा नहीं रहता था। थोड़ा तनाव में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पारस ठाकुर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मृतक के मोबाइल और अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी, ताकि आत्महत्या की असली वजह सामने आ सके।

कई दिनों से डिप्रेशन में था युवक

भूपेंद्र अपने माता-पिता और दो भाइयों के साथ रहता था। परिवार का कहना है कि वह पिछले कुछ दिनों से चुपचाप रहने लगा था। दुकान पर भी पहले जैसी रुचि नहीं ले रहा था। घरवालों ने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कभी खुलकर अपनी परेशानी साझा नहीं की।