BSP से 240 किलो कॉपर केबल चुराकर कार में ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार, फर्जी गेटपास बनाकर घुसे थे अंदर

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में 240 किलो स्क्रैप कॉपर केबल चुराने वाले दो युवकों को CISF, BSP और भट्ठी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का कॉपर केबल और कार जब्त किया गया है। भ_ी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएसपी का गेटपास बनाकर प्लांट के अंदर प्रवेश किए थे। वहां से 240 किलो स्क्रैप कॉपर केबल चुराकर कार में लोड कर प्लांट से बाहर निकलने की फिराक में थे। तभी बोरिया गेट में सीआईएसएफ ने उन्हें धरदबोचा।

कार में बनाया था गुप्त केवीटी

पुलिस ने बताया कि 31 मई को सुबह 6.15 बजे वाहन हुंडई कार क्रमांक सीजी 07 सीवाय 1564 बोरिया आउट गेट से बाहर निकालने के लिए आई। कार को सीआईएसएफ जवानों द्वारा रोक कर गहनता से चेक किया गया। इस दौरान कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त केवीटी बना हुआ मिला। जिसमें स्क्रैप कॉपर केबल भरा हुआ मिला। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शिवम यादव निवासी रामनगर सुपेला का रहने वाला बताया। जिसके सत्यापन हेतु बीएसपी प्लांट का गेट पास को चेक करने पर उक्त गेट पास में आरोपी का फोटो लगा हुआ और अन्य के नाम से गेट पास बना हुआ पाया गया।

दूसरे व्यक्ति के गेटपास का किया इस्तेमाल

अन्य व्यक्ति के नाम के गेट पास को योजनाबद्ध तरीके से कुटरचित कर छल करने के प्रयोजन से फर्जी गेट पास तैयार कर असली गेट पास के रूप में प्रयोग कर आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया था। आरोपी शिवम यादव के द्वारा अपने अन्य साथी मनेाज कुमार वर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर योजना बनाकर बीएसपी का फर्जी गेटपास तैयार कर उसी गेट पास के सहारे कार को संयंत्र के अंदर प्रवेश कराया गया। आरोपी ने संयंत्र के अंदर कोकओवन-सीसीडी एरिया के पास पड़े हुए स्क्रैप कॉपर केबल टुकड़ा वजनी करीबन 240 किलोग्राम को चोरी की नीयत से कार में बनी गुप्त कैविटी में छुपा कर संयंत्र से बाहर ले जाने के दौरान कार सहित आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से स्क्रैप कॉपर केबल वजनी 240 किलोग्राम कीमती 1,32,000/-रुपए और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। वहीं प्लांट के भीतर प्रवेश करने का कूटरचित बीएसपी गेट पास को बरामद कर जप्त किया गया है। इस मामले में अन्य आरोपी मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू का पता तलाश कर आरोपी से गेटपास को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. शिवम यादव पिता शेषराम यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी- रामनगर सुपेला
2. मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू पिता गौरीशंकर वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी छावनी