दोनों सुपरवाइजर यूपी के प्रयागराज के रहने वाले
CG Prime News@Bhilai. कुम्हारी थाना अंतर्गत सिविल कॉन्ट्रेक्टर के सुपरवाइजर ने उसकी कार और मोबाइल चोरी करके फरार हो गए। जानकारी होने पर ठेकेदार ने सुपरवाइजर के परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। इसके बाद भी कार और सामान वापस नहीं मिलने पर ठेकेदार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में धारा 381 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि सड्डू रायपुर निवासी राकेश सिंह सिविल ठेकेदारी का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पास प्रयागराज निवासी आरोपी रवि सिंह एवं मोहम्मद मुनव्वर अली सुपरवाइजर का काम करते थे। वे परसदा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किराए पर रहते थे। ठेकेदार का परिवार रीवा जाने की वजह 19 नवंबर की शाम कार से दोनों सुपरवाइजरों से मिलने परसदा पहुंचा।रात में उनके पास ही रुक गया। दूसरे दिन सुबह मोबाइल, पर्स और कार की चाबी कमरे में रखकर नहाने चला गया। बाथरूम से आकर पूजा-पाठ में लग गया। इस बीच दोनों सुपरवाइजर दो मोबाइल, पर्स और कार लेकर फरार हो गए।
दोनों अपना मोबाइल स्वीचऑफ कर लिया
पुलिस ने बताया कि जानकारी होने पर दोनों से संपर्क करने की कोशिश की। दोनों का स्वीचऑप है। नंबर नहीं लगने पर रवि सिंह के पिता बालेश्वरी प्रसाद सिंह को कॉल कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने गाड़ी और अन्य सामान दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद कोई जवाब नहीं आया। इस पर प्रार्थी ने दोनों सुपरवाइजरों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है।

