बाइक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर सड़क पर गिरा, ट्रक ने कुचला
CG Prime News@भिलाई. जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री (jk lakshmi company) के मेन गेट कर्मचारी को ट्रक ने कूचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना मुरमुंदा के पास की है, शराब के नशे में बाइक चालक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया। उसी समय ट्रक सिर को कुचलते हुए निकल गई। पुलिस ने दोनों प्रकरण में लापरवाह ट्रक चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
नंदिनी टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात जेके लक्ष्मी सीमेंट फैक्ट्री के मेन गेट की है। नंदिनी खुंदनी निवासी हिमांषु जांगड़े (26 वर्ष) जेके लक्ष्मी कंपनी का कर्मचारी है। वह रात को ड्यूटी कर बाइक से अपने घर के लिए निकाला। जैसे ही कंपनी के मेन गेट पर पहुंचा। कंपनी के सीमेंट से भार ट्रक सीजी 07 बीआर 7162 के चालक ने हिमांषु की बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घयाल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
ट्रक ने कुचला दिया
टीआई ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे मुरमुमंदा की है। साइकिल सवार अपने घर जा रहा था। शराब के नशे में बाइक सवार उसे ठोकर मार दिया। साइकिल सवार सड़क पर जा गिरा। उसी समय पीछे से तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ट्रक चालक पहुंचा। युवक के सर को कुचलते हुए निकल गया सिर से गुजर गया। इस दर्दनाक हादसे में साइकिल सवार का पूरा चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। वहीं मृतक के वारिसान की खोजबीन की जा रही है।