CG Prime News@दुर्ग.Bajrang Dal created ruckus at Durg railway station on the charges of religious conversion दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण के शक में बजरंग दल ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। यहां पर नारायणपुर की लड़कियां दो नन और एक व्यक्ति के साथ आगरा जा रही थीं। जैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पता चला उन्होंने धर्मांतरण और मानव तस्करी के शक में रेलवे स्टेशन में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद बजरंग दल की शिकायत पर दुर्ग रेलवे स्टेशन दो नन और एक युवक के खिलाफ धारा 143 बीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।

काम का दिया था प्रलोभन
भिलाई जीआरपी प्रभारी राजकुमार बोरझा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीन लड़कियों को धर्म परिवर्तन के उद्देश्य से आगरा ले जाया जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद जांच की गई और प्राथमिक जांच के आधार पर दो नन और एक युवक के खिलाफ धारा 143 बीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि उन तीनों लड़कियों में दो ओरछा और एक नारायणपुर जिले की रहने वाली हैं। लड़कियों से पूछताछ में पता चला कि उन्हें काम का प्रलोभन देकर बाहर ले जाया जा रहा था। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।
यह है पूरा मामला
दरअसल दुर्ग रेलवे स्टेशन पर कुछ लड़कियां घूमती नजर आई। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि दो नन उन्हें आगरा ले जा रही है। कार्यकर्ताओं को इस पर शक होने पर तीनों लड़कियों और उनके साथ दो नन और एक युवक को पकड़कर जीआरपी थाने ले आई। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दुर्ग रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद जीआरपी थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में मामला दर्ज किया गया है।
लड़कियां बोलीं हम जबरदस्ती ले जा रहे
मौके पर पहुंची बजरंग दल की जिला संयोजिका ज्योति शर्मा ने बताया कि दो नन (सिस्टर) लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर ले जा रही थीं। उनका आरोप है कि यह मामला सिर्फ नौकरी दिलाने का नहीं, बल्कि मानव तस्करी और धर्मांतरण से जुड़ा हुआ है। ज्योति शर्मा ने दोनों नन पर मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सुबह उन्हें कार्यकर्ताओं से जानकारी से मिली कि दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो नन और एक युवक नारायणपुर की तीन लड़कियों को ले जा रहे हैं। पूछताछ में तीनों लड़कियों का कहना है कि हमको जबरदस्ती पकड़ ले जा रहे थे। हमको नहीं पता कहां ले जा रहे थे।
परिजन बोले हमें नहीं पता
उनके साथ जो लड़का पकड़ा गया है वो इससे पहले भी तीन बार लड़कियों को भेज चुका है। पूछताछ में इन लड़कियों के नारायणपुर घर में संपर्क किया गया तो पता चला कि उन्हें झूठ बोलकर लाया गया था। उनको पता ही नहीं कि उनकी बेटियां कहां जा रही हैं।
मिले कई लड़कियों के फोटो
ओरछा गांव की ये लड़कियां नारायणपुर घूमने जाने के लिए निकली हुई हैं। उनके घर वाले ओरछा थाने में एफआईआर करवा रहे हैं। ये लोग यहां की लड़कियों को बेचते हैं। पकड़े गए युवक का तीन आधार कार्ड है। एक लड़की के पास डायरी मिली है। उसमें कई राज्यों के नाम हैं। इसके अलावा उस डायरी में पादरियों का नंबर भी है। साथ ही उनके पास 8 से 10 लड़कियों के फोटो भी मिले हैं। बजरंग दल की शिकायत पर जीआरपी थाना भिलाई-3 के अंतर्गत दुर्ग जीआरपी चौकी में दोनों और युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

