बेरोजगारों को नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में 40 से 50 हजार रुपए प्रति माह कमाने का झांसा देकर उड़ाए दो करोड़, 2 डायरेक्टर गिरफ्तार

– 200 बेरोजगारों की झांसे में आए

भिलाई@CG Prime News. नेहरु नगर में नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का मुख्यालय बनाकर छत्तीगढ़ के विभिन्न जिलों के बेरोजगार युवाओं को 40 से 50 हजार रुपए प्रति माह कामने का झांसा देकर करीब 2 से 4 करोड़ का घोटाला कर डाले। तीन साल में इस कथित ड्रीमर्स एकेडमी पर भरोषा कर 8 वीं से 12 वीं तक के करीब 200 युवा बेरोजगार झांसा में फस गए। युवा 2 से 3 लाख 50 हजार रुपए तक रकम गवा डाले। जब उन्हें पता चला कि उनके साथ बड़ी ठगी हुई। तब करीब 50 की संख्या में ठकाए सुपेला थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने उक्त डायरेक्टर्स के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

सुपेला टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि ग्राम पतोरा उतई निवासी हेमंत साहू ने शिकायत किया कि ड्रीमर्स हब ट्रेडिंग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड सुपेला की शाखा ड्रीमर्स एकेडमी नेहरू नगर 35/2 वेस्ट भिलाई के आरोपी मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद साहू, डायरेक्टर वेद प्रकाश साहू और थानेश्वर साहू ने अपनी सेल कंपनी का शेयर होल्डर बनाकर प्रति माह 40 से 50 हजार रुपए का लाभांश देने और दोगुना रकम की प्रलोभन दिया। इनके झांसे में आकर लोगों ने 2 से ३ लाख 50 हजार रुपए इनवेस्ट कर डाले। रकम मिलने के बाद डॉयरेक्टरों ने किसी भी प्रकार का रसीद नहीं दिया। उतई के पतोरा में रहने वाले नेटवर्किंग कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद साहू, डायरेक्टर वेद प्रकाश साहू, थानेश्वर साहू मिलकर पीडि़तों के पैसे को इधर से उधार ट्रांसफर करते हुए भरोषा जीतता रहा। लेकिन उनकी रकम को नहीं लौडाए। तीन वर्ष तक मूर्ख बनाने के बाद 50 पीडि़त उनके खिलाफ सामने आकर शिकायत की। तत्काल बिना देरी किए पूछताछ की। दो डायरेक्टरों को गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी योजना में फर्जी जॉब देकर ठगी की योजना बनाई

उतई पतोरा निवासी डायरेक्टर वेद प्रकाश साहू, और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद साहू दोनों ने इंजीनियरिंग की। वेद प्रकाश नेटवर्किंग कंपनी में मोटिवेशनल स्पीकर था। प्रमोद ने कौशल विकाय योजना की एक शाखा में ट्रेनिंग देता था। दोनों की मुलाकात हुई। नेटवर्किंग का अमुभव होने की वज से वेद ने प्रमोद के साथ पूरी प्लांनिंग किया। कौशल विकाश योजना में ट्रेनिंग के बाद जब प्लेसमेंट कराने पर शासन से राशि मिलती थी। वर्ष २०१९ में दोनों ने बड़ी सफाई से खूद की नेटवर्किंग कंपनी खोल डाली। उसमें ८ वीं से १० वीं तक बच्चों की आईडी बनाकर जोडऩे लगे।

नाबालिग बच्चों को बना दिया सदस्य, रुपए जमा करने पर नहीं देते थे रसीद

पुलिस ने बताया कि तीन साल में ड्रीमर्स हब ट्रेडिंग इंडिया प्रायवेट लिमिटेड सुपेला से 25 हजार सदस्य नेटवर्किंग मार्केटिंग से सूचीबद्ध है। १० हजार मेंबर बना लिए। आरसीए (रायल क्लब एसोसिएट) बनने का लुभावने सपने दिखाकर १५० लोगों को पैकेज दे डाले। इनसे एक मुस्त रकम लेकर ठगी की गई। जबकि पुलिस जांच में पता चला कि कंपनी के नियमों के मुताबिक शुरुआत में रायल सदस्य बनाने के नाम पर एक मुश्त रकम नहीं लिया जा सकता है। इसके अलावा नाबालिग बच्चों का रजिस्ट्रेशन कंपनी में नहीं किया जा सकता है।


Leave a Reply