दुर्ग मालवीय नगर चौक की घटना
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग रेलवे स्टेशन अपनी बहन को रिसीव करने जा रहे स्कूटर सवार को कार चालक ने सामने से ठोकर मार दिया। इस हादसे में युवक काफी ऊपर उछलकर जमीन पर जा गिरा, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने से पहले उ,सकी सांसे थम गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि बोरसी शीतला नगर वार्ड-52 निवासी संतोष कुमार चौहान मीनाक्षी नगर में प्रधानमंत्री जनऔषधी केन्द्र मेडिकल स्टोर चलाता है। रात को उसकी बहन दुर्ग स्टेशन पर पहुंचने वाली थी। बहन को रिसिव करने बड़ा भाई राजू प्रसाद चौहान साथ में अगल-अलग दो पहिया वाहन से निकले। चौहान मालवीय नगर चौक पहुंचे। संतोष ने चौक को पार कर लिया। बड़ा भाई भी चौक को क्रास करने लगा। उसी समय दुर्ग से भिलाई की ओर जा रहे कार चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। कार की ठोकर से भाई ऊपर ऊछलकर दूर जा गिरा। कार चालक मौके से भाग गया। इस दुर्घटना में राजू के सिर, चेहरा, दोनों हाथ, दोनों पैर में गंभीर चोट आई। उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार चालक की तलाश की जा रही है।