शराब के लिए विवाद में दो भाइयों ने पिता की हत्या, मां को भी किया घायल

cg prime

CG Prime News@भिलाई. शराब के नशे में चूर दो भाइयों ने पारिवारिक रिश्तों की सारी हदें पार कर दीं। एक मामूली विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि दोनों ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और मां को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना 22 अक्टूबर की रात भिलाई के उतई थाना क्षेत्र के अंकलहिन गांव में घटी।

क्या है पूरा मामला?

उतई थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि 30 वर्षीय शशि ठाकुर और 25 वर्षीय दशरथ ठाकुर, जो मजदूरी करते हैं, शराब के लिए पैसे को लेकर आपस में भिड़ गए। शशि ने दशरथ से शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे, लेकिन जब दशरथ शराब नहीं लाया तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों में मारपीट होने लगी।

यह भी पढ़े:- बिलासपुर में रेप पीड़िता ने किया हंगामा, सीएम काफिले के सामने बैठी 15 मिनट तक करना पड़ा इंतजार

मां अंकलहिन बाई ने बताया कि झगड़े को रोकने के लिए जब वह बीच-बचाव करने गईं, तो शशि ने गुस्से में लकड़ी से उन पर हमला कर दिया और उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद जब पिता भगवान सिंह ठाकुर ने झगड़े को रोकने की कोशिश की, तो दोनों बेटों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया।

पिता की क्रूर हत्या पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों ने पिता को पहले जमीन पर गिराया और फिर बड़ा बेटा शशि उनके गर्दन पर घुटना रखकर दबाव बनाने लगा, जबकि छोटा बेटा दशरथ उनके सीने पर चढ़ गया। यह क्रूरता इतनी देर तक चली कि भगवान सिंह ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई।

मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार घटना की सूचना मिलते ही उतई पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि दोनों भाइयों, शशि और दशरथ, के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिए और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े:-  भिलाई में प्रधान आरक्षक 10 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ाया

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मां अंकलहिन बाई इस घटना के बाद से गहरे सदमे में हैं। उन्होंने बताया कि बेटों की शराब की लत और गुस्सैल स्वभाव ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया।

संदेशः

यह घटना शराब की लत और घरेलू हिंसा के गंभीर परिणामों का एक भयावह उदाहरण है। समाज में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।