दुर्ग जिले में 24 घंटे दो बड़े सड़क हादसे, 4 लोगों की मौत, पत्नी के लिए केक लेने गए पति और बेटे की मौत

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two major road accidents in Durg district in 24 hours, four people died दुर्ग जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना शनिवार शाम की है। जहां पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए बच्चों साथ केक लेने निकले पति और बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है। वहीं दूसरी घटना बोरी थाना क्षेत्र की है। जहां कवर्धा घूमकर लौट रहे कार दोस्तों की कार हादसे की शिकार हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।

cg prime news

कार का बैलेंस बिगड़ा

वहीं, भिलाई में सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। 19 सितंबर को तीन दोस्त कार पर सवार होकर कवर्धा घूमने गए थे। उसी रात लौट रहे थे। तभी 9 बजे ग्राम बड़े पूरदा के पास लिटिया-बोरी मार्ग पर उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और गड्ढे में जा गिरी। मामला बोरी थाना क्षेत्र का है।

बाइक से केक लेने निकला था पति

दुर्ग के नंदिनी नगर टाउनशिप वार्ड-9 निवासी सुखदेव साहू (35) बीएसपी में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करते थे। शनिवार शाम को पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करने वह अपने बेटे अरमान (6) और बेटी आराग्या (8) के साथ बाइक पर निकले थे। पुराना नागरिक कल्याण कॉलेज के पास बाइक सवार नितिन बारले और खेमलाल बघेल ने उसकी बाइक को जोरादर टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय और परिजनों ने घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती करवाया। अरमान की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पिता को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कवर्धा घूमकर रात में लौट रहे थे

भिलाई को बोरी थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को तीन दोस्त आशीष चौधरी, ए. रविश कुमार और दीपक सिंह कार में सवार होकर कवर्धा घूमने गए थे। उसी रात लौट रहे थे। तभी 9 बजे ग्राम बड़े पूरदा के पास लिटिया-बोरी मार्ग पर उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल गए।तीनों घायलों को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आशीष चौधरी और रविश कुमार को मृत घोषित कर दिया।