जगदलपुर@CGPrimeNews. आईपीएल की शुरूआत होते ही शहर में सट्टे का बाजार गर्म हो गया है। हर मैच पर करोड़ों के दांव खेले जा रहे है। ऐसे ही दो सट्टेबाजों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को हुए हैदराबाद और दिल्ली के मैच में दो सट्टेबाजों ने मिलकर इस मैच में करीब डेढ़ करोड़ का सट्टा लोगों से लगाया था। कुम्हारपारा में चल रहे इस सट्टेबाजों को पुलिस दे रात दबिश देकर कुम्हारपारा निवासी उमेश महाजन(43) और बकावंड के राजनगर निवासी सुनील सेठिया (२९)को पकड़ा। मौके से ३० हजार रुपए, सात मोबाइल और एक टीवी बरामद किया है।
