वैशाली नगर थाना का प्रकरण, कटर बरामद
CG Prime News@bhilai.दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में हत्या (Murder) के प्रयास के मामले में पुलिस (Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को चंद घंटों में गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। आरोपी के कब्जे से एक कटर भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 109 बी.एन.एस किधर तो अपराध दर्ज कर कार्रवाई की।
भिलाई नगर CSP सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि प्रार्थी सूरज बंजारे (22 वर्ष), निवासी राजीव नगर, जैतखाम के पास, वैशाली नगर, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 दिसंबर 2024 की रात लगभग 9 बजे, जब वह राजीव नगर जैतखाम के पास खड़ा था। आरोपी थानु यादव और कालू सरदार उर्फ विकास सिंह वहां आए और गाली-गलौज करने लगे। सूरज द्वारा मना करने पर, थानु यादव ने धारदार वस्तु से उसके हाथ के अंगूठे पर हमला किया, जबकि कालू सरदार ने पत्थर से मारपीट की।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी ने तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने कालू सरदार उर्फ विकास सिंह (26 वर्ष), निवासी रामनगर, आजाद चौक, वार्ड क्रमांक-16, वैशाली नगर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक कटर बरामद किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी कालू सरदार उर्फ विकास सिंह के खिलाफ पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। इस कार्रवाई में वैशाली नगर पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।