गुजरात और मध्य प्रदेश से नशीली दवा की करते थे तस्करी, 2160 टेबलेट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

– दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग पुलिस ने जियो खुलकर अभियान चलाते हुए नशीली दवा की तस्करी करने वाले पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इस बार सिटी कोतवाली पुलिस ने तस्कर तिरेन्द्र कुमार साहू और सागर वाकोड को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से 2160 टेबलेट बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि गुजरात और मध्य प्रदेश से नशीली दवाओं की सप्लाई करते है।

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि जिले में नशीली दवाई तस्करी की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर नकेल नकेल कसने टीम बनाई गई। टीम को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गंजपारा नदी मोड़ के पास आरोपी उरला बांबे आवास निवासी तिरेन्द्र कुमार साहू उर्फ माउस (20 वर्ष) नशीली दवाऐं बेच रहा है। टीआई एसएन सिंह के मार्गदर्शन में थाना और सिविल टीम ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 1152 और 1008 नशीली गोलियां जब्त की गई। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि बिहार से कुरियर के माध्यम से दवाएं मंगाता है। उसे दुर्ग में सप्लाई करता था। दूसरा आरोपी सिकोला भाठा निवासी सागर वाकोड उर्फ भाउ (20 वर्ष) को नयापारा चौक से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1008 नशीली टेबलेट बरामद हुई।

40 पौवा देशी शराब पकड़ाई

दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 पैवा देशी शराब जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।