Big Breaking: 4 हजार देकर जिसे जेल से छुड़ाया, उसी मां के बेटे पर युवक ने कर दिया टगिया से जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

भिलाई. CG Prime News. दुर्ग की जिस मां ने अपने बेटे के दोस्त को पैसा देकर जेल से छुड़ाया। उसी दोस्त से जब उसका बेटा पैसे मांगने लगा तो उस पर टगिया से प्राणघातक हमला कर दिया। घायल युवक गंभीर है। उसे रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी अजहर उर्फ अज्जू और टिकमचंद ठाकुर के खिलाफ धारा 307,34 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि घटना शुक्रवार को करीब सात बजे बीजेपी कार्यालय की है। आरोपी आपापुर निवासी आरोपी अजहर उर्फ अज्जू (23 वर्ष) चोरी के मामले में जेल चला गया था। हरिजन मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी पीडि़त अज्जू उर्फ सिद्धार्थ समुंदे (30 वर्ष) की मां ने अजहर के परिजनों को 4 हजार रुपए देकर उसकी जमान ली और उसे जेल से रिहा करा लिया। जब सिद्धार्थ की मां उससे पैसे वापस मांगने लगी तो उसे घुमाने लगा। सिद्धार्थ ने अजहर से कहा कि मां का पैसे क्यों नहीं लौटा रहा। इसी बात पर अजहर अपने एक साथी टिकमचंद के साथ मिलकर सिद्धार्थ पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं से शंकराचार्य मेडिकल कालेज भेजा। स्थिति नाजुक होने की वजह से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।

घटना के 6 घंटे बाद ही रात में पकड़ा गए दोनों हमलावर

टीआई राजेश बाड़े ने अपराध दर्ज करने के बाद बदमाशों के घर में दबिश दी। हमलावर घर से फरार हो गए थे। तत्काल टीम गठित कर दोनों की तलाश शुरू की। आधी रात को शमशान घाट के पास घुम रहे थे। जलाने ने दोनों को दबोच लिया।

Leave a Reply