CG Prime News@भिलाई. धमधा थाना पुलिस ने ट्रक और पिकअप को पकड़ा हैं। जिसमें अंग्रेजी शराब से भरी थी। शराब तस्कर मध्य प्रदेश इंदौर से शराब ला रहा था। दोनों वाहनों से 35 लाख रुपए की 550 पेटी शराब और वाहनों को जब्त किया।
ASP अनंत साहू ने बताया कि 11-1-23 को पुलिस को मुखबिर सूचना मिली और अवैध शराब तस्करों को ट्रक Cg 07bw 3630, एक टाटा सफारी और एक डैटसन गो कार के साथ 550 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब कीमती करीब 30 लाख के साथ पकडा हैं। वाहन सहित शराब की कीमती 55 लाख रुपए बताई जा रही हैं। आरोपी विनोद पटेल पिता देवशरण पटेल उम्र 42 कोहका भिलाई मूल निवासी है और रामपुर सीधी म.प्र. में रहता है, दूसरा आरोपी दशरथ मीणा पिता अमर सिंह मीणा 45 गीता कालोनी साँवेर इंदौर म.प्र, को पकड़ा गया। एक वाहन चालक फरार है. प्रारंभिक जांच में आरोपीयो पर धारा 34(32) आब अधिनियम की कार्यवाही की गयी जा रही है।
धमधा पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान सूचना मिली। शराब से भरी दो गाडिय़ां आ रहीं है, तत्काल नाकेबंदी की गई। एक ट्रक और पीकअप पहुंची। 20 किलोमीटर तक दौड़ा कर पकड़ा गया। दोनों तिरपाल से ठगी हुई थी। जब उसे रोका गया और तिरपाल को खोलकर देखे तो गाडिय़ों में अंग्रेजी शराब भरी थी। दोनों वाहनों को थाना ले गए। चालकों को गिरफ्तार लिया है। शराब तस्कर के बारे में पतासाजी कर रहे हैं मामले में कार्रवाई की जा रही है।